हर रह-गुज़र में काह-कशाँ छोड़ जाऊँगा
ज़िंदा हों ज़िंदगी के निशाँ छोड़ जाऊँगा
मैं भी तो आज़माऊँगा उस के ख़ुलूस को
उस के लबों पे अपनी फ़ुग़ाँ छोड़ जाऊँगा
मेरी तरह उसे भी कोई जुस्तुजू रहे
अज़-राह-ए-एहतियात गुमाँ छोड़ जाऊँगा
मेरा भी और कोई नहीं है तेरे सिवा
ऐ शाम-ए-ग़म तुझे मैं कहाँ छोड़ जाऊँगा
रौशन रहूँगा बन के मैं इक शोला-ए-नवा
सहरा के आस-पास अज़ाँ छोड़ जाऊँगा
फिर आ के बस गए हैं बराबर के घर में लोग
अब फिर 'अमीर' मैं ये मकाँ छोड़ जाऊँगा मे
Tuesday, December 23, 2014
हर रह-गुज़र में काह-कशाँ / 'अमीर' क़ज़लबाश
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment