अपनी कहानियों में मैंने
उतारा तुम्हारे चरित्र को
उभार नहीं पाई
उसमें तुम्हारा व्यक्तित्व।
बांधना चाहा कविताओं में
रूप तुम्हारा
पर शब्दों के दायरे में
न आ सका तुम्हारा मन
इस बार रंगों और तूलिका से
उकेर दी मैंने तुम्हारी देह
असफलता ही मेरी नियति है
तभी सूनी है वह तुम्हारी आत्मा के बिन
Saturday, December 27, 2014
अनंत यात्रा / आकांक्षा पारे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment