बच्चा अपने आपसे कम से कम क्या मांग सकता है ?
एक चांद
एक शेर
किसी परीकथा में अपनी हिस्सेदारी
या आपका जूता !
आप उसे ज़्यादा से ज़्यादा क्या दे सकते हैं ?
आप उसे दे सकते हैं केवल एक चीज़ -
अपना जूता : बाक़ी तीन
चीज़ें आप क़िताब के हवाले कर देते हैं ।
कि फिर वह बच्चा ज़िन्दगी भर सोचता रह जाता है
कि अपना पैर किस में डाले
उस क़िताब में या आपके जूते में !
Sunday, December 28, 2014
बच्चा / अवधेश कुमार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment