Pages

Saturday, January 25, 2014

बाइसे-शौक आजमाते हैं / अमित

बाइसे-शौक आजमाते हैं
कितने मज़बूत अपने नाते हैं

रोज़ कश्ती सवाँरता हूँ मैं
कुछ नये छेद हो ही जाते हैं

बाकलमख़ुद बयान था मेरा
अब हवाले कहीं से आते हैं

जिनपे था सख़्त ऐतराज़ उन्हे
उन्हीं नग़्मों को गुनगुनाते हैं

शम्मये-बज़्म ने रुख़ मोड़ लिया
अब ’अमित’ अन्जुमन से जाते हैं

शब्दार्थ: बाइसे-शौक = शौक के लिये

अमिताभ त्रिपाठी ‘अमित’

0 comments :

Post a Comment