जाने क्या दुश्मनी है शाम के साथ
दिल भी टूटा पड़ा है जाम के साथ
लफ़्ज़ होने लगे हैं सफबस्ता[1]
कौन उलझा ख़्याले-ख़ाम[2]के साथ
काम की बात बस नहीं होती
रोज़ मिलते हैं एहतमाम के साथ
कितना टूटा हुआ हूं अन्दर से
फिर कमर झुक गयी सलाम के साथ
बज़्म[3]आगे बढ़े ये नामुमकिन
मुक्तदी[4]उठ गये इमाम[5] के साथ
इन्क़लाब अब नहीं है थमने का
शाहज़ादे भी हैं गुलाम के साथ
बेतकल्लुफ़ बहस हों मकतब[6]में
इल्म घटता है एहतराम के साथ
Wednesday, January 29, 2014
जाने क्या दुश्मनी है शाम के साथ / 'अना' क़ासमी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment