Pages

Monday, January 27, 2014

फ़सल कटाई का गीत / कांतिमोहन 'सोज़'

अरमानों की खड़ी फ़सल काटेंगे भई काटेंगे !
चले दराँती चाहे हल हो चले दराँती चाहे हल
काटेंगे भई काटेंगे ! काटेंगे भई काटेंगे !

हमने धरती बोई है बीज पसीने का डाला
देखो जलते सूरज ने रंग किया किसका काला ?
फ़सल नहीं इज्ज़त है अपनी कैसे ले लेगा लाला
भई कैसे ले लेगा लाला ?
जो हमसे टकराएँगे धूल सरासर चाटेंगे !
काटेंगे भई काटेंगे अरमानों की खड़ी फसल !
काटेंगे भई काटेंगे चले दराँती चाहे हल !!

पण्डे पल्टन पटवारी सारे देखे-भाले हैं
बगुला-भगत कचहरी के दिल के कितने काले हैं
काले नियम अदालत काली सब मकड़ी के जाले हैं
भई सब मकड़ी के जाले हैं
सीधा अपना नारा है बोएँगे सो काटेंगे !
काटेंगे भई काटेंगे अरमानों की खड़ी फ़सल!
काटेंगे भई काटेंगे चले दराँती चाहे हल !!

रचनाकाल : 1974

कांतिमोहन 'सोज़'

0 comments :

Post a Comment