हर गाम सँभल सँभल रही थी
यादों के भँवर में चल रही थी
साँचे में ख़बर के ढल रही थी
इक ख़्वाब की लौ से जल रही थी
शबनम सी लगी जो देखने मैं
पत्थर की तरह पिघल रही थी
रूदाद सफ़र की पूछते हो
मैं ख़्वाब में जैसे चल रही थी
कैफ़ियत-ए-इंतिज़ार-ए-पैहम
है आज वही जो कल रही थी
थी हर्फ़-ए-दुआ सी याद उस की
ज़ंजीर-ए-फ़िराक़ गल रही थी
कलियों को निशान-ए-रह दिखा कर
महकी हुई रात ढल रही थी
लोगों को पसंद लग़्ज़िश-ए-पा
ऐसे में 'अदा' सँभल रही थी
Tuesday, January 28, 2014
हर गाम सँभल सँभल रही थी / 'अदा' ज़ाफ़री
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment