Pages

Thursday, January 30, 2014

स्वार्थ का सुख और है, सेवा का सागर और है / गिरिराज शरण अग्रवाल

स्वार्थ का सुख और है, सेवा का सागर और है
आदमी के नाम का इक क़र्ज़ हम पर और है

अपने आँगन में दिया रखने से पहले ध्यान दो
बीच की दीवार के उस पार इक घर और है

कटने ही वाला है पर्वत राह का, थककर न बैठ
एक पत्थर और है, बस एक पत्थर और है

हौसले के साथ जीवन जी, मगर दोहरा न जी
घर के अंदर और है तू, घर के बाहर और है

कोई भी सागर हो, है तैराक की बाहों से कम
क्या हुआ गर रास्ते में इक समंदर और है

गिरिराज शरण अग्रवाल

0 comments :

Post a Comment