फूला है गलियारे का
कचनार पिया
तुम हो जैसे
सात समन्दर पार पिया |
हरे- भरे रंगों का मौसम
भूल गये
खुले -खुले अंगों का मौसम
भूल गये
भूल गये क्या
फागुन के दिन चार पिया |
जलते जंगल कि हिरनी
प्यास हमारी
ओझल झरने की कलकल
याद तुम्हारी
कहाँ लगी है आग
कहाँ है धार पिया |
दुनियां
भूली है अबीर में
रोली में
हरे पेड़ की
खैर नहीं है
होली में
सहन नहीं होती
शब्दों की मार पिया |
Wednesday, January 29, 2014
फूला है / कैलाश गौतम
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment