Pages

Wednesday, January 29, 2014

आदमी में / ओम पुरोहित ‘कागद’

आदमी जब इकट्ठे होते हैं
आदमी से घात करते हैं
बिजली के
तारों पर बैठी
चिड़िया ने चिड़िया से
बातें की

आदमजात में ही हुए हैं-
ढोला और मरवण…
उनकी बातें तो छोड़िए
अब तो
आदमी में ही
आदमी
कब होता है
लेकिन …?


अनुवाद : नीरज दइया

ओम पुरोहित ‘कागद’

0 comments :

Post a Comment