Pages

Thursday, November 13, 2014

लश्कर के ज़ुल्म / कैफ़ी आज़मी

 दस्तूर क्या ये शहरे-सितमगर[1] के हो गए
जो सर उठा के निकले थे बे-सर के हो गए

ये शहर तो है आप का, आवाज़ किस की थी
देखा जो मुड़ के हमने तो पत्थर के हो गए

जब सर ढका तो पाँव खुले फिर ये सर खुला
टुकड़े इसी में पुरखों की चादर के हो गए

दिल में कोई सनम ही बचा, न ख़ुदा रहा
इस शहर पे ज़ुल्म भी लश्कर के हो गए

हम पे बहुत हँसे थे फ़रिश्ते सो देख लें
हम भी क़रीब गुम्बदे-बेदर[2] के हो गए

शब्दार्थ:
  1. प्रिय का शहर
  2. आसमान
कैफ़ी आज़मी

0 comments :

Post a Comment