Pages

Thursday, November 27, 2014

अंटार्कटिका का एक हिमखण्ड / अरविन्द श्रीवास्तव

अभी खड़ा था
यही कोई लाख वर्षों से
समुद्र की देह पर
चुपचाप
निहार रहा था हमें

हार-थक कर एक झटके में
वह टूटा
पिघला
और मिनटों में खो गया
समुद्र में ।

अरविन्द श्रीवास्तव

0 comments :

Post a Comment