Pages

Thursday, November 27, 2014

मुहाने पर नदी और समुद्र-7 / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

मुहाने पर
नदी, नदी नहीं रहती
समुद्र, समुद्र नहीं रहता
दोनों मिलकर
बनाते हैं
पानी की एक महा कलछुल

पर कोई ठठेर है पहाड़ी
सात समुन्दर पार
जो लगाता रहता है रोज़
इसकी बोली

अष्‍टभुजा शुक्‍ल

0 comments :

Post a Comment