हम ,
जो चले गए थे
अपनी जड़ों से दूर,
लौट रहे हैं वापस
अपनी जड़ों की ओर
और हैरान हैं यह देखकर
कि तुमने तो
हमारी शक्ल अख्तियार कर ली है
अब हम अपने को
कहाँ ढ़ूँढ़ें ?
हम ,
जो चले गए थे
अपनी जड़ों से दूर,
लौट रहे हैं वापस
अपनी जड़ों की ओर
और हैरान हैं यह देखकर
कि तुमने तो
हमारी शक्ल अख्तियार कर ली है
अब हम अपने को
कहाँ ढ़ूँढ़ें ?
0 comments :
Post a Comment