अजब जलवे दिखाए जा रहे हैं
ख़ुदी को हम भुलाए जा रहे हैं
शराफ़त कौन-सी चिड़िया है आख़िर
फ़कत किस्से सुनाए जा रहे हैं
बुजुर्गों को छुपाकर अब घरों में
सजे कमरे दिखाए जा रहे हैं
खुद अपने हाथ से इज़्ज़त गँवा कर
अब आँसू बहाए जा रहे हैं
हमें जो पेड़ साया दे रहे थे
उन्हीं के क़द घटाए जा रहे हैं
सुख़नवर अब कहाँ हैं महफ़िलों में
लतीफ़े ही सुनाए जा रहे हैं
‘अजीज’अब मज़हबों का नाम लेकर
लहू अपना बहाए जा रहे हैं
Sunday, November 30, 2014
अजब जलवे दिखाए जा रहे हैं / अज़ीज़ आज़ाद
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment