इश्क़ मुकम्मल ख़्वाब-ए-परेशाँ
हुस्न हमा ताबीर-ए-गुरेज़ाँ
क़तरे में दरिया की समाई
दर्द-ए-दो-आलम इक दिल-ए-इंसाँ
इश्क़ बहर अंदाज़-ए-तजल्ली
लरज़ाँ लरज़ाँ रक़्साँ रक़्साँ
इश्क़ ब-रंग-ए-शोला-ओ-शबनम
सोज़िश-ए-पिंहाँ अश्क नुमायाँ
मेरी निगाह-ए-फ़िक्र में 'अनवर'
इश्क़ फ़साना हुस्न है उर्यां
Saturday, November 29, 2014
इश्क़ मुकम्मल ख़्वाब-ए-परेशाँ / 'अनवर' साबरी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment