Pages

Sunday, November 30, 2014

ग़म से बढ़कर खुशी नहीं लगती / कांतिमोहन 'सोज़'

ग़म से बढ़कर खुशी नहीं लगती I
अब कोई शै बुरी नहीं लगती II

चलके अब आइना तलाश करें,
उसमें कोई कमी नहीं लगती I

मेरा साया है मेरे साथ अब तक,
ये तो उसकी गली नहीं लगती I

शायद इसके परे भी हो बस्ती,
ये गली आख़िरी नहीं लगती I

जैसी पहले थी अब भी है फिर क्यूँ,
ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं लगती I

सबके दामन सही सलामत हैं,
आशिक़ी आशिक़ी नहीं लगती I

क़त्ल इतना हुआ है सोज़ यहाँ
ख़ुदक़ुशी ख़ुदक़ुशी नहीं लगती II

कांतिमोहन 'सोज़'

0 comments :

Post a Comment