Pages

Wednesday, November 12, 2014

नहीं होता कि बढ़कर हाथ रख दें / आसी ग़ाज़ीपुरी

नहीं होता कि बढ़कर हाथ रख दें।
तड़पता देखते हैं, दिल हमारा॥

अगर क़ाबू न था दिल पर, बुरा था।
वहाँ जाना सरे-महफ़िल हमारा॥

यह हालत है तो शायद रहम आ जाय।
कोई उसको दिखा दे दिल हमारा॥

आसी ग़ाज़ीपुरी

0 comments :

Post a Comment