रोने से जो भड़ास थी दिल की निकल गई
आँसू बहाए चार तबीअत सँभल गई
मैं ने तरस तरस के गुज़ारी है सारी उम्र
मेरी न होगी जान जो हसरत निकल गई
बे-चैन हूँ मैं जब से नहीं दिल-लगी कहीं
वो दर्द क्या गया के मेरे दिल की कल गई
कहता है चारा-गर के न पाएगा इंदिमाल
अच्छा हुआ के ज़ख्म की सूरत बदल गई
ऐ शम्मा हम से सोज़-ए-मोहब्बत के ज़ब्त सीख
कमबख़्त एक रात में सारी पिघल गई
शाख़-ए-निहाल-ए-उम्र हमारी न फल सकी
ये तो है वो कली जो निकलते ही जल गई
देखा जो उस ने प्यार से अग़्यार की तरफ़
'शाएर' क़सम ख़ुदा की मेरी जान जल गई
Wednesday, November 12, 2014
रोने से जो भड़ास थी दिल की निकल / 'शाएर' क़ज़लबाश
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment