पल-पल शीशा
हाथ में कंघी
काढ़े अपने बाल
बोलो, साधो
ऐसे कैसे
बदला अपना लाल
कब जगना
कब उसका सोना
पकड़ बैठता
छत का कोना
संकेतों में
पूछा करता
जाने किसका हाल
कभी भाँग-सी
खाये रहता
कुछ पूछो तो
कुछ है कहता
सीधी-सीधी
पगडंडी पर
डगमग उसकी चाल!
तकली में अब
लगी रुई है
कात रही है
समय सुई है
कबिरा-सा
बुनकर बनने में
लगते कितने साल
Wednesday, January 22, 2014
बदला अपना लाल / अवनीश सिंह चौहान
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment