या तो हरेक बशर के लिए मय हराम हो I
या फिर हरेक हाथ में लबरेज़ जाम हो II
या अहले-हक़ के वास्ते दीदारे-आम हो,
या फिर तसल्लियों का ये क़िस्सा तमाम हो I
दे दे के ख़ून हमने तुझे सेर कर दिया,
बन्दों के वास्ते भी कोई इन्तज़ाम हो I
ठहरा है क्यों अज़ाब हमारा मुतालिबा,
अपने वजूद का भी कोई एहतराम हो I
जो आए है वो सोज़ को समझाता आए है
अहले-ख़िरद की अब तो कोई रोक-थाम हो II
Saturday, January 25, 2014
या तो हरेक बशर के लिए मय हराम हो / कांतिमोहन 'सोज़'
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment