Pages

Wednesday, January 22, 2014

प्रेम-5 / अर्चना भैंसारे

वो पहला ख़त
अभी भी रखा है
सन्दूक में सम्भाल कर
तुम्हारी अंगुलियों की
छुअन के साथ
जिसकी अन्तिम पंक्ति में
लिखा है तुमने
मेरा नाम...

अर्चना भैंसारे

0 comments :

Post a Comment