इम्कान से बाहर अभी आसार से आगे
महशर है मेरे दीदा-ए-ख़ूँ-बार से आगे
इरफ़ान की हद या मेरे पैकर की शरारत
निकला मेरा साया मेरी दस्तार से आगे
इक ज़िंस-ज़दा नस्ल है तहज़ीब के पीछे
बाज़ार है इक कूचा ओ बाज़ार से आगे
सूरज है शब ओ रोज़ तआक़ुब में वगरना
है और बहुत रात के असरार से आगे
हम लोग मंज़िल के भुलावे के गिरफ़्तार
आसार से पीछे कभी आसार से आगे
Monday, November 10, 2014
इम्कान से बाहर अभी आसार से आगे / ख़ालिद कर्रार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment