मेरी आँखों में देख के तारे सितारे सारे शर्मा गये
पर सजनी ने हाल न पूछा और समझाने सब आ गये
दिन सूने हैं रातें वीरान इक इक लम्हा आज परेशाँ
तेरी याद के काले साये शबों पर भी अब छा गये
आह भी अब कुछ काम न आये प्यास बढ़े और जाम न आये
ऐसी प्रीत की रीत निभा के सनम हम पछता गये
Tuesday, April 1, 2014
मेरी आँखों में देख के तारे सितारे सारे शर्मा गये / इब्राहीम 'अश्क़'
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment