Pages

Thursday, April 17, 2014

शृंगार / आलोक धन्वा

तुम भीगी रेत पर
इस तरह चलती हो
अपनी पिंडलियों से ऊपर
साड़ी उठाकर
जैसे पानी में चल रही हो !

क्या तुम जान-बूझ कर ऐसा
कर रही हो
क्या तुम शृंगार को
फिर से बसाना चाहती हो?

आलोक धन्वा

0 comments :

Post a Comment