तीनिहुँ लोग नचात फूँक मेँ मंत्र के सूत अभूत गती है ।
आप सदा गुनवन्ति गुसाइन पाँयन पूजत प्रानपती है ।
पैनी चितौनि चलावति चेटक को न कियो बस जोग जती है ।
कामरु कामिनि काम कला जग मोहिनि भामिनि भानमती है ।
रीतिकाल के किन्हीं अज्ञात कवि का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।
Sunday, April 6, 2014
तीनिहुँ लोग नचात फूँक मेँ मंत्र के सूत अभूत गती है / अज्ञात कवि (रीतिकाल)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment