Pages

Monday, March 24, 2014

एक चिड़िया आई / अनूप अशेष

जिस दिन मेरे घर
एक चिड़िया
आई पंख फुलाए।

मैंने देखा वह दिन
मेरे मन का था।
भूल गई थीं
सभी झंझटें
लिखी गई थी सिर्फ़ राग-मय
मीठी-मीठी घर-गाथा।

मुझे लगा यह दिवस
सुरों में
मुझको गाए।

हर कश्मीरी-क्षण मुझमें
जो डरा-डरा था।
अपने पंखों
लाल गुलों का बाग खिलाए
अब तक जो मेरी आँखों में
नुचा-मरा था।

मेरा आज
तुम्हारे कल की
भोर जगाए।

अनूप अशेष

0 comments :

Post a Comment