सुकूत-ए-शब से इक नग़्मा सुना है
वही कानों में अब तक गूँजता है
ग़नीमत है कि अपने ग़म-ज़दों को
वो हुस्न-ए-ख़ुद नगर पहचानता है
जिसे खो कर बहुत मग़्मूम हूँ मैं
सुना है उस का ग़म मुझ से सिवा है
कुछ ऐसे ग़म भी हैं जिन से अभी तक
दिल-ए-ग़म-आशना ना-आश्ना है
बहुत छोटे हैं मुझ से मेरे दुश्मन
जो मेरा दोस्त है मुझ से बड़ा है
मुझे हर आन कुछ बनना पड़ेगा
मिरी हर साँस मेरी इब्तिदा है
Wednesday, March 26, 2014
सुकूत-ए-शब से इक नग़्मा सुना है / अतहर नफीस
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment