Pages

Saturday, March 29, 2014

दुनिया के ज़ोर प्यार के दिन / ख़ुमार बाराबंकवी

दुनिया के ज़ोर प्यार के दिन याद आ गये
दो बाज़ुओ की हार के दिन याद आ गये

गुज़रे वो जिस तरफ से बज़ाए महक उठी
सबको भरी बहार के दिन याद आ गये

ये क्या कि उनके होते हुए भी कभी-कभी
फोर्दोस-ए-इंत्ज़ार के दिन याद आ गये

वादे का उनके आज खयाल आ गया मुझे
शक और ऐतबार के दिन याद आ गये

नादा थे जब्त-ए-गम का बहुत हज़रत-ए-"खुमार"
रो-रो जिए थे जब वो याद आ गये

ख़ुमार बाराबंकवी

0 comments :

Post a Comment