Pages

Tuesday, March 25, 2014

मौत से आगे सोच के आना फिर जी लेना / अब्दुल अहद ‘साज़’

मौत से आगे सोच के आना फिर जी लेना
छोटी छोटी बातों में दिलचस्पी लेना

जज़्बों के दो घूँट अक़ीदों[1] के दो लुक़मे[2]
आगे सोच का सेहरा[3] है, कुछ खा-पी लेना

नर्म नज़र से छूना मंज़र की सख़्ती को
तुन्द हवा से चेहरे की शादाबी[4] लेना

आवाज़ों के शहर से बाबा ! क्या मिलना है
अपने अपने हिस्से की ख़ामोशी लेना

महंगे सस्ते दाम , हज़ारों नाम थे जीवन
सोच समझ कर चीज़ कोई अच्छी सी लेना

दिल पर सौ राहें खोलीं इनकार ने जिसके
‘साज़’ अब उस का नाम तशक्कुर[5] से ही लेना

शब्दार्थ:
  1. श्रद्धाओं
  2. निवाले
  3. रेगिस्तान
  4. ताज़गी
  5. शुक्रिया / धन्यवाद
अब्दुल अहद ‘साज़’

0 comments :

Post a Comment