किसी से क्या कहें सुनें अगर ग़ुबार हो गए
हमीं हवा की ज़द में थे हमीं शिकार हो गए
सियाह दश्त ख़ार से कहाँ दो-चार हो गए
कम शौक़ पैरहन तमाम तार तार हो गए
यहाँ जो दिल में दाग़ था वही तो इक चराग़ था
वो रात ऐसा गुल हुआ के शर्म-सार हो गए
अज़ीज़ क्यूँ न जान से हो शिकस्त-ए-आईना हमें
वहाँ तो एक अक्स था यहाँ हज़ार हो गए
हमें तो एक उम्र से पड़ी है अपनी जान की
अभी जो साहिलों पे थे कहाँ से पार हो गए
Friday, October 17, 2014
किसी से क्या कहें सुनें अगर ग़ुबार हो गए / अहमद महफूज़
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment