लज्ज़त-ए-दर्द-जिगर याद आई
फिर तेरी पहली नज़र याद आई
दर्द ने जब कोई करवट बदली
जिंदगी बार-ए-दिगर याद आई
पड़ गई जब तेरे दामन पर नज़र
अज़मत-ए-दीद-ए-तर याद आई
अपना खोया हुआ दिल याद आया
उन की मख़्मूर नज़र याद आई
दैर ओ काबा से जो हो कर गुज़रे
दोस्त की राह-गुज़र याद आई
देख कर उस रूख-ए-जे़बा पे नकाब
अपनी गुस्ताख नज़र याद आई
जब भी तामीर-ए-नशेमन की ‘कमर’
यूरिश-ए-बर्क-ओ शरर याद आई
Thursday, October 30, 2014
लज्ज़त-ए-दर्द-जिगर याद आई / 'क़मर' मुरादाबादी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment