Pages

Wednesday, October 15, 2014

प्रेम के,अठखेलियों के दिन गए / ओमप्रकाश यती


प्रेम के, अठखेलियों के दिन गए
गाँव से भी मस्तियों के दिन गए

बन्द कमरा ,पास में बन्दूक़ भी
अब वो बेपरवाहियों के दिन गए

वीडियो चलते हैं शादी-ब्याह में
नाच के, नौटंकियों के दिन गए

हर गली में मजनुओं के झुण्ड हैं
दंगलों के, कुश्तियों के दिन गए

भाई - भाई में मुक़दमेबाज़ियाँ
देवरों के, भाभियों के दिन गए

ओमप्रकाश यती

0 comments :

Post a Comment