Pages

Monday, April 7, 2014

प्रेम / अनुलता राज नायर

मैंने बोया था उस रोज़
कुछ,
बहुत गहरे, मिट्टी में
तुम्हारे प्रेम का बीज समझ कर.
और सींचा था अपने प्रेम से
जतन से पाला था.
देखो!
उग आयी है एक नागफनी...

कहो!तुम्हें कुछ कहना है क्या??

अनुलता राज नायर

0 comments :

Post a Comment