भारतीय कश्मीर, आजाद कश्मीर
पर कश्मीरी अवाम कहीं नहीं
चंद मुट्ठी भर लोग
लाखों अवाम की ज़िन्दगी के
फ़ैसले का दावा करते हैं
पर कोई उस स्वर्ग से
कश्मीर की बात नहीं करता
एक कश्मीर को लेकर
खींची गयी नफ़रत की रेखाएँ
तुम सिर्फ़ कश्मीर को लेने की
बात क्यों करते हो
पूरा भारत ही क्यों नहीं
तुम्हारा हो सकता
अतीत की परछाईयों से क्या डरना
चाहे भारत पाक में जाए
या पाक भारत में आए
पर हम एक तो होंगे
फिर यह तो अवाम तय करेगा
कि शासकों का भविष्य क्या होगा ?
Sunday, April 6, 2014
कश्मीर / कृष्ण कुमार यादव
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment