Pages

Wednesday, April 2, 2014

वर्षा राग-1 / उदय प्रकाश

बरसे मेघ भरी दोपहर, क्षण भर बूंदें आईं
उमस मिटी धरती की साँसे भीतर तक ठंडाईं
आँखें खोलें बीज उमग कर गगन निहारें
क्या बद्दल तक जा पाएंगे पात हमारे?

उदय प्रकाश

0 comments :

Post a Comment