Pages

Sunday, March 2, 2014

पत्थर होना बेहतर है / अविनाश मिश्र

तुम क्या गईं
मैं बेसुरा हो गया
जीवन-संगीत और वस्तुगत आकर्षण
सब बुरा हो गया
मैं पँक्तियों के खो जाने पर भी रोया हूँ
तुम तो समूची स्त्री थीं

अविनाश मिश्र

0 comments :

Post a Comment