उठ गए डेरे
यहॉं से धूप के
डोलियॉं बरसात की आने लगी हैं।
चल पड़ी हैं फिर हवाएँ कमल-वन से,
घिर गए हैं मेघ नभ पर मनचले,
शरबती मौसम नशीला हो रहा
तप्त तावे-से तपिश के दिन ढले
सुरमई आँचल
गगन ने ढँक लिए
फिर घटाएँ जामुनी छाने लगी हैं।
आह, क्या कादम्बिेनी है, और ये
अधमुँदी पलकें मदिर सौदामिनी की
इंद्रधनुषी देह, बादल-राग गाती
सॉंस जैसे कॉंपती है कामिनी की
पड़ रही जब से
फुहारें चंदनी
आँसुओं में कुछ नमी आने लगी है।
Sunday, March 23, 2014
फिर घटाएं जामुनी छाने लगी हैं / ओम निश्चल
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment