कितनी ख़ुशलफ़्ज़ थी तेरी आवाज़
अब सुनाए कोई वही आवाज़।
ढूँढ़ता हूँ मैं आज भी तुझमें
काँपते लब, छुई-मुई आवाज़।
शाम की छत पे कितनी रौशन थी
तेरी आँखों की सुरमई आवाज़।
जिस्म पर लम्स चाँदनी शब का
लिखता रहता था मख़मली आवाज़।
ऎसा सुनते हैं, पहले आती थी
तेरे हँसने की नुक़रई आवाज़।
अब इसी शोर को निचोड़ूँगा
मैं पियूँगा छनी हुई आवाज़।
शब्दार्थ :
लम्स=स्पर्श
नुक़रई=चाँदी की खनक-सी
Monday, March 24, 2014
कितनी ख़ुशलफ़्ज़ थी तेरी आवाज़ / ओम प्रभाकर
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment