दुनिया को नई राह दिखने के वास्ते
शूली पे छाडे कोन ज़माने के वास्ते
शहरों कि भीड़ में न कहीं खो गए हों वे
जो गाँव से गए थे कमाने के वास्ते
दिखा न कोई जाल परिंदे को भूख में
उसने लुटा ही दी जान दाने के वास्ते
ऐ लोकतंत्र ! तेरे चमत्कार को नमन
जनता ही मिले तुझको निशाने के वास्ते
दामन जिन्होंने फूँक लिए कोन लोग थे
जीवन में रौशनी से निभाने के वास्ते
Thursday, March 20, 2014
दुनिया को नई राह दिखने के वास्ते / अशोक अंजुम
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment