घरों के भीतर से जाते थे हमारे रास्ते
इतने बड़े आँगन
हर ओर बरामदे ही बरामदे
जिनके दरवाज़े खुलते थे गली में
उधर से धूप आती थी दिन के अंत तक
और वे पेड़
जो छतों से घिरे हुए थे इस तरह कि
उन पेड़ों पर चढ़कर
किसी भी छत पर उतर जाते
थे जब हम बंदर से भी ज़्यादा बंदर
बिल्ली से भी ज़्यादा बिल्ली
हम थे कल गलियों में
बिजली के पोल को
पत्थर से बजाते हुए।
(1996)
Saturday, March 22, 2014
रास्ते / आलोक धन्वा
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment