Pages

Saturday, March 1, 2014

दो बूँदें ओस की / एम० के० मधु

पहाड़ से गिरती
पत्थरों से चोट खाती
वह नदी सूख चुकी है

पलक की कोर से
दो बूँदें ओस की
उठा सको तो उठा लो

आँसुओं के सैलाब को
पानी की ज़रूरत है

समय का सूर्य
और गर्म होने वाला है

एम० के० मधु

0 comments :

Post a Comment