पालने से निकल के देखो तो
अब ज़मीं पर भी चल के देखो तो
कुछ तो दूरी फ़लक से कम होगी
तुम ज़रा-सो उछल के देखो तो
इस जहाँ को बदलने निकले हो
पहले ख़ुद को बदल के देखो तो
ढलता सूरज बहुत दुआ देगा
तुम चिराग़ों-सा जल के देखो तो
चाँद छत पर बुला रहा है तुम्हें
संग उसके टहल के देखो तो
गा रही है हवा 'अनिल' की ग़ज़ल
घर से बाहर निकल के देखो तो
Friday, October 25, 2013
पालने से निकल के देखो तो / कुमार अनिल
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment