मैं जिस्म ओ जाँ के खेल में बे-बाक हो गया
किस ने ये छू दिया है के मैं चाक हो गया
किस ने कहा वजूद मेरा खाक हो गया
मेरा लहू तो आप की पोशाक हो गया
बे-सर के फिर रहे हैं जमाना-शनास लोग
ज़िंदा-नफस को अहद का इदराक हो गया
कब तक लहू की आग में जलते रहेंगे लोग
कब तक जियेगा वो ग़जब-नाक हो गया
ज़िंदा कोई कहाँ था के सदका उतारता
आखिर तमाम शहर ही खशाक हो गया
लहज़े की आँच रूप की शबनम भी पी गई
‘अजमल’ गुलों की छाओं में नक-नाक हो गया
Thursday, October 31, 2013
मैं जिस्म ओ जाँ के खेल में बे-बाक हो गया / कबीर अजमल
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment