तुम्हें कल की कोई चिन्ता नहीं है
तुम्हारी आँख में सपना नहीं है।
ग़लत है ग़ैर कहना ही किसी को
कोई भी शख्स जब अपना नहीं है।
सभी को मिल गया है साथ ग़म का
यहाँ अब कोई भी तनहा नहीं है।
बँधी हैं हर किसी के हाथ घड़ियाँ
पकड़ में एक भी लम्हा नहीं है।
मेरी मंज़िल उठाकर दूर रख दो
अभी तो पाँव में छाला नहीं है।
Saturday, October 4, 2014
तुम्हें कल की कोई चिन्ता नहीं है / ओमप्रकाश यती
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment