Pages

Wednesday, October 22, 2014

मैंने सारे जगत की स्याही घोंट ली है / अमृता भारती

मैंने सारे जगत की स्याही घोंट ली है
मैंने कालवृक्ष की टहनी तोड़ ली है
उसका सद्यजात माथा नीचे झुकता है
मेरी अनामिका का सर्पदंश सहता है

अमृता भारती

0 comments :

Post a Comment