यही कहा था मेरे हाथ में है आईना[1]
तो मुझपे टूट पड़ा सारा शहर नाबीना[2]
मेरे चिराग़ तो सूरज के हम-नसब[3] निकले
ग़लत था अब के तेरी आँधियों का तख़्मीना[4]
ये ज़ख्म खाईयो सर पर ब-पासे-दस्ते-सुबूब[5]
वो संगे-मोहतसिब[6] आया, बचाईयो मीना
हमें भी हिज्र[7] का दुख है ना क़ुर्ब[8] की ख़्वाहिश[9]
सुनो कि भूल चुके हम भी अहदे-पारीना[10]
उस एक शख़्स की सज-धज ग़ज़ब की थी ऐ `फ़राज'
मैं देखता था उसे, देखता था आईना
Thursday, October 9, 2014
यही कहा था मेरे हाथ में है आईना / फ़राज़
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments :
Post a Comment