अलंकारहीन भाषा में जिसमें कोई कपट न हो कोई रूपक न हो क्षमा मांगनी है तुमसे क्षमा करो कि प्रेम करता हूँ तुमसे यूं खो तो तुम्हें तभी दिया था जब कहा था प्रेम करता हूँ तुमसे
0 comments :
Post a Comment