आया है अब क़रार दिल-ए-बेकरार में
जब ये क़दम पहुँच गये उनके दयार में
गर संग ही मिले फूलों के एवज तो
हम रोज़ रोज़ जायेगे उनके दयार में
वह जुम्बिश-ए-जब और निगाहों का वह झुकाव
क्या देख ले न जाऊँ मैं उनके दयार में
अब तक न कह सके जो वह बात उनसे कहते
वह रू-बरू जो होते अबके बहार में
इक बार मुस्कुरा के नज़र में उठा दिया
आरिफ अभी तक डूबे हुए हैं ख़ुमार में
Saturday, October 25, 2014
आया है अब क़रार दिल-ए-बेकरार में / अबू आरिफ़
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment