ख़लिश-ए-तीर-ए-बे-पनाह गई
लीजिए उन से रस्म-ओ-राह गई
आप ही मरकज़-ए-निगाह रहे
जाने को चार-सू निगाह गई
सामने बे-नक़ाब बैठे हैं
वक़्त-ए-हुस्न-ए-मेहर-ओ-माह गई
उस ने नज़रें उठा के देख लिया
इश्क़ की जुरअत-ए-निगाह गई
इंतिहा-ए-जुनूँ मुबारक-बाद
पुर्सिश-ए-हाल गाह गाह गई
मर मिटे जल्द-बाज़ परवाने
अपनी सी शम्मा तो निबाह गई
दिल में अज़्म-ए-हरम सही लेकिन
उन के कूचे को गर ये राह गई
Wednesday, October 1, 2014
ख़लिश-ए-तीर-ए-बे-पनाह गई / 'अदा' ज़ाफ़री
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment